रायगढ़

25 दिन में भी नहीं बिछ पाई 3 सौ मीटर पाइपलाइन!
27-Dec-2022 2:30 PM
25 दिन में भी नहीं बिछ पाई 3 सौ मीटर पाइपलाइन!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
शहर के वार्ड क्रमांक 10 मधुबन पारा में अमृत मिशन योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य 2 दिसंबर 22 से चल रहा है। यह कार्य बाघ तालाब चौक से मधुबन पारा द्रोणा घर के पास चौक तक होना है। नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत को चरितार्थ करते हुए लगभग 300 मीटर का काम 25 दिन में भी संपन्न नहीं हो सका है। 

अमृत मिशन की पाइप लाइन बिछाने से मोहल्ले वासी धूल धक्कड़ से त्रस्त हो चुके हैं। मधुबन पारा मोहल्ला का रास्ता सकरा है ऊपर से खुदाई हो जाने के कारण गड्ढा हो चुका है, जिसके कारण जहां आवागमन की असुविधा हो रही है वहीं साइकल, बाइक चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे है। काफी लंबे अरसे इंतजार के बाद 2 साल पूर्व ही पक्की सडक़ का निर्माण हुआ था लेकिन अमृत मिशन योजना के पाइप बिछाए जाने से यह सडक़ पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ से धूल धक्कड़ घरों में प्रवेश कर रहा है, आम आदमी को भी जाने आने में काफी परेशानी हो रही है। यह शासन की योजना है और इसे पूरा कराने में नागरिकों को भी अपना योगदान देना चाहिए यह समझते हुए यहां के नागरिकों ने काफी संयम का परिचय दिया लेकिन कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति ने नागरिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यह काम कब पूरा होगा यही वजह है कि मोहल्लेवासियों ने 20 दिसंबर को नगर निगम आयुक्त के नाम से ज्ञापन देकर अमृत मिशन कार्य करने वालों को दूत गति से काम पूरा करने तथा कार्य पूरा करने पश्चात निर्धारित मापदंड अनुसार पाइपलाइन के गड्ढे को शीघ्र भरने हेतु कड़ा निर्देश देने की मांग की गई थी, लेकिन ज्ञापन का असर नहीं हुआ और काम पूरा नहीं हो सका।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news