रायपुर

तीन जनवरी को जन अधिकार महारैली
28-Dec-2022 4:55 PM
तीन जनवरी को जन अधिकार महारैली

1 लाख से अधिक लोग एकत्रित होकर भाजपा को बेनकाब करेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 दिसंबर। कांग्रेस आरक्षण संशोधन विधेयक पर भाजपा को बेनकाब करने 3 जनवरी को जन अधिकार महारैली राजधानी  में निकालेगी।   महारैली में प्रदेश भर से एक लाख से अधिक लोग आयेंगे।पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा राजभवन की आड़ में राजनीति कर रही है। आरक्षण संशोधन विधेयक में विलंब भाजपा का साफ षडयंत्र लग रहा है। विधानसभा में पारित होने के बाद विधेयक राजभवन हस्ताक्षर होने गया है। वहां क्यों रूका है? किसके कहने पर रुका है? यह सभी जानते है और समझते है। राजभवन राजनीति का अखाड़ा नहीं बनना चाहिये। यदि लोगों के अधिकारों पर राजनीति होगी तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। जनता को हकीकत बतायेंगे। भाजपा को बेनकाब करेंगे।

 मरकाम ने कहा कि सरकार ने सभी संवैधानिक पहलुओं की पड़ताल करके उसका तथ्यात्मक निराकरण करके आरक्षण संशोधन विधेयक बनाया है। जिसे विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस पर राज्यपाल को अविलंब हस्ताक्षर करना चाहिये। अनावश्यक विलंब करने से हर वर्ग को नुकसान हो रहा सभी के हित में यह जरूरी है कि राजभवन विधेयक पर तत्काल निर्णय ले।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news