रायगढ़

वाहन की चपेट में 1 मौत, 1 घायल
28-Dec-2022 5:07 PM
वाहन की चपेट में 1 मौत, 1 घायल

मुआवजा की मांग को ले मैकेनिक यूनियन संघ का चक्काजाम

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 दिसंबर। सोमवार की शाम भारी वाहन की चपेट में आकर एक मैकेनिक की मौत हो जाने के बाद मैकेनिक यूनियन संघ ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर ईलामाल के पास चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे इस मार्ग में सड़क की दोनों वाहनों भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर बाद नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी की समझाईश के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम हटाया।

मैकेनिक यूनियन संघ के लोगों का कहना है कि शहर में लगातार नो एंट्री के समय भी भारी वाहनों का प्रवेश जारी है। सोमवार की शाम एंट्री के समय भारी वाहनों की चपेट में आकर उनके एक साथी की  मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी वजह से मैकेनिक यूनियन संघ मृतक मनोहर कुमार विश्वकर्मा के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिये जाने एवं नो एंट्री के समय भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहा है।

बाईपास मार्ग में चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के अलावा सीएसपी मौके पर पहुंच गए। कोतरा रोड़ थाना प्रभारी द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया किया गया।  परंतु आक्रोशित मैकेनिक यूनियन संघ अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करता रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कुछ घंटे बाद नगर पुलिस अधीक्षक तथा टीआई की समझाईश पर प्रदर्शनकारी माने और चक्काजाम हट सका।   सोमवार की शाम जिंदल एयरपोर्ट कालोनी के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार युवक मनोहर कुमार विश्वकर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news