रायगढ़

कब्रिस्तान पर भी भू-माफियाओं की बुरी नजर
07-Jan-2023 7:34 PM
कब्रिस्तान पर भी भू-माफियाओं की बुरी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जनवरी। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 गोबर्धनपुर में शनिवार की दोपहर को उस वक्त बवाल मच गया जब एक वर्ग विशेष के कब्रस्तान में लोगों ने जेसीबी मशीन से समतलीकरण करते देखा। बताया जा रहा है कि कब्रस्तान में कब्रो को भी तोड़ फोड़ दिया गया। इसको लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने समतलीकरण कार्य को रुकवाया और जेसीबी को भो रोक लिया। वहीं कब्र को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के कारण जेसीबी चालक व जमीन को समतलीकरण कराने वाले कालोनाईजर पर कार्रवाई करने के लिये 112 वाहन को सूचना दी लेकिन काफी देर तक 112 वाहन के नहीं पहुंचने पर चक्रधर नगर थाने में फोन से सूचना दी गई लेकिन रसूखदार कालोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस नहीं पहुंची।

इससे गोवर्धनपुर के रहवासियों का सब्र का बांध टूट गया और वे जेसीबी वाहन को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। गोवर्धनपुर के रहवासियों को कहना है कि बरसों से वे अपने पूर्वजों की मृत्यु होने पर वहां दफनाते आ रहे है। वहीं जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बनी हुई कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामलें में क्या कार्रवाई करती है और किसके आदेश के तहत कथित भू-माफिया कालोनाईजर द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news