कोण्डागांव

बांसगांव में चलित थाना, कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीणों की जानी समस्याएं
15-Jan-2023 9:34 PM
बांसगांव में चलित थाना, कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीणों की जानी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 15 जनवरी।
बांसगांव में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के आदेश से चलित थाना का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के साथ एसपी दिव्यांग पटेल बांसगांव के ग्रामीणों से रूबरू हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के लिए खेल का आयोजन किया। ग्रामीणों की समस्या निवारण के लिये विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल लगाए गए।

 ग्रामीणों के बीच आपस में  खेल को बढ़ावा देने के लिए बांसगांव के स्कूल परिसर में ग्रामीणों के बीच आपस में टीम बनाकर कबड्डी, वालीबॉल की स्पर्धा एवं महिलाओं के लिये कुर्सी दौड़ और रस्साखींच की प्रतियोगिता करायी गयी। कलेक्टर ने विजेता टीमों को प्रथम एवं द्वितीय का नगद पुरस्कार क्रमश: 2100 रु. एवं 1100 रु. दिया।

 कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पं. सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, अति. पुलिस अधी. कोण्डागांव शोभराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत ठाकुर, अनु. अधिकारी पुलिस निमितेष सिंह परिहार, जनपद पंचायत सीईओ प्रियंका नेताम, तहसीलदार कोण्डागांव विजय मिश्रा, एवं ग्राम बांसगांव सरपंच खेमूनी कोर्राम, उपसरपंच राजकुमार मंडावी एवं जनपद सदस्य रीता नेताम  शामिल हुये। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा अपने संबोधन में ग्रामीणों को समझाइश दी गयी कि संपूर्ण गांव एक परिवार है, जिसमें किसी प्रकार का मतभेद होने पर आपस में सुलह कर शांतिपूर्वक रहना है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने  ग्रामीणों को कानून के सर्वोच्च होने की बात बताई और किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने की समझाइश ग्रामीणों को दी। विभिन्न विभागों के स्टॉलों में ग्रामीणों के समस्या समाधान हेतु आवेदन लिये गये, एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चलित थाना में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरण की गयी। ग्रामीणो में चलित थाना को लेकर अत्यंत उत्साह देखा गया साथ ही ग्रामीणों ने सभी कार्यक्रमों में भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया। पुलिस द्वारा प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों को किक्रेट किट, एवं वॉलीबॉल किट का वितरण किया गया। 

चलित थाना के आयोजन में कोण्डागांव थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव, उप निरीक्षक कैलाश केषरवानी, आनंद सोनी, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पटेल, प्रधान आरक्षक हेमूराम, रघुराज भदौरिया, महिला आरक्षक रानू माली, आषो मरकाम, सोना मरकाम, आरक्षक लोकेष सोरी, एवं ग्राम बांसगांव पं. सचिव देवीचंद नाग की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news