कोण्डागांव

महिला सफाई कर्मियों ने कलेक्टोरेट में जाकर शिकायत को बताया गलत
18-Jan-2023 10:08 PM
महिला सफाई कर्मियों ने कलेक्टोरेट में जाकर शिकायत को बताया गलत

नपं अध्यक्ष ने की जांच कर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18  जनवरी।
नगर पंचायत केशकाल के अंतर्गत काम कर रहीं सफाईकर्मी महिलाओं के नाम पर किसी अज्ञात महिला के द्वारा कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी से फर्जी शिकायत करने का मामला प्रकाश में आया है। इस शिकायत में कचरा वाहन चालक द्वारा महिलाओं से दुव्र्यवहार करने एवं नगर पंचायत की लेखापाल के द्वारा भी उचित व्यवहार न करने का आरोप लगाया गया था। 

इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने पूरे मामले की जांच की थी, जिसमें सफाईकर्मी महिलाओं ने कलेक्टर से किसी प्रकार की शिकायत न करने की बात कही थी, वहीं शिकायत पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर सहमति जाहिर की थी। एसडीएम ने सभी सफाईकर्मी महिलाओं, ड्राइवर व लेखपाल के बयान के आधार पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को सौंप दिया था। 

इधर, केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने इस पूरे मामले में प्रशासन के रवैये पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है तथा ऐसा न होने पर अपने पद से इस्तीफा देने और आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी है। 

वहीं एसडीएम शंकरलाल सिन्हा का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर हमने मामले की जांच कर प्रतिवेदन भेज दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा आपत्ति जाहिर करने पर आज पुन: सभी सफाईकर्मी महिलाओं का बयान लिया जा रहा है। मामले में अगर शिकायत झूठी पाई जाती है तो शिकायतकर्ता पर उचित कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news