रायगढ़

गारे पेलमा खदान से बगैर कागजात 30 टन कोयला चोरी
21-Jan-2023 3:33 PM
गारे पेलमा खदान से बगैर कागजात 30 टन कोयला चोरी

पकड़ा गया ट्रेलर चालक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी।
गारे पेलमा कोयला खदान से बिना कागजात के चोरी छिपे कोयला लोड़ करने के मामले में सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 30 टन कोयला चोरी के मामले में टे्रलर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को थाना तमनार अंगतर्ग ग्राम गारे पेलमा  कोलरिस  लिमिटेड (जीएसपीजीसीएल ) के सुरक्षा अधिकारी अविनाश वाका ने थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जनवरी को वाहन चालक सैफ अली द्वारा खदान के गार्ड चंदन दास की मदद से ट्रेलर वाहन को डिस्पेच गेट से बिना कोई कागजात अंदर प्रवेश कराया।

ट्रेलर कोल स्टाक से कोयला लोडक़र बिना काटाघर में वजन कराये और टी.पी. कागजात बनाये बाहर निकल रहा था जिसे खदान के सुरक्षागार्ड कागज चेक करते समय दस्तावेज जांच के लिए माँगे तो चालक कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। आवेदन पर थाना तमनार में आरोपियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे चोरी के इस खेल की विस्तृत जांच के लिये कंपनी के अधिकारियों, स्टाफ से पूछताछ किये जिसमें जानकारी मिला कि चालक सैफ अली को कोयला चोरी करने के लिये खदान में पूर्व में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी शंकर पटेल, सुरक्षा गार्ड चंदन दास और ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत राहुल कुमार सिंह ने सहायता किये। खदान में बिना कागजात के कोयला लोड कराने में मदद करने के लिये गार्ड चंदन दास, शंकर पटेल और ट्रांसर्पोट कंपनी का राहुल कुमार सिंह द्वारा चालक सैफ अली की मदद कर बिना कागजात के सहयोग कर लगभग 30 टन कोयला लोड कर माइस से बाहर ले जा रहा था। आरोपी चंदन दास मानिकपुरी और सैफ अली को तमनार पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनका मेमोरेडंम बयान लिया गया।

आरोपी चंदन दास मानिकपुरी के कब्जे से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल और आरोपी सैफ अली के कब्जे से एक ट्रेलर में 30 टन कोयला 1.20 लाख  और एक पोक्को कंपनी का मोबाईल जब्त कर आरोपी सैफ अली (23) निवासी पोखरीकला सराडीह थाना बरवाडी जिला लातेहार झारखंड हाल मुकाम सुतर्रा थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़, चंदन दास मानिकपुरी पिता सीताराम मानिकपुरी उम्र 36 साल निवासी ओम पुर थाना बालको जिला कोरबा हाल मुकाम ढोलनारा थाना तमनार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ का स्वास्थ परीक्षण कराकर उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी ट्रांसर्पोटर राहुल सिंह एंव शंकर पटेल घटना दिनांक से फरार है जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news