राजनांदगांव

शहर के राईज विजर फैशन कंपनी के खेल में फंसे युवाओं ने पुलिस से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। शहर के शिक्षित बेरोजगारों के साथ एक कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं। राईज विजर फैशन कंपनी ने सदस्य बनाने के आड़ में मोटी रकम देने का झांसा देकर कुछ युवकों से रुपए जमा करा लिए और उसके बाद ऑनलाइन घटिया चलिटी का कपड़ा मंगाकर रकम वापस करने से इन्कार कर दिया। इस अब मामले में बसंतपुर पुलिस में शिकायत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष सारथी नामक प्रार्थी ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत करते बताया कि वह इस्ट्राग्राम में राईज विजन फैशन कंपनी का विज्ञापन देखा था। जिसमें कंपनी में आकर 4 दिन का ट्रेनिंग करो फिर अच्छा इनकम पाओ लिखा था। तब मैं उस कंपनी के पता डोंगरगांव रोड़ राजनांदगांव में जाकर कंपनी के मारक्युस यामिनी सहारे से जानकारी ली। उसने बताया कि 10 हजार जमा कर सदस्य बनोगे और जितना सदस्य 10 हजार रुपए जमा कराने पर प्रत्येक सदस्य के पीछे 10 प्रतिशत कमीश, 30 हजार जमा कर सदस्य बनने पर प्रत्येक सदस्य 30 हजार के पीछे 25 प्रतिशत, 47 हजार जमा कर सदस्य बनने के बाद सदस्यों से 40 हजार जमा कराने पर 28 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस तरह प्रत्येक माह 10 हजार रुपए से लेकर 40-50 हजार रुपए तक कमीशन कमा सकते हो। उस समय कंपनी में नीरज पोखरिया, आकाश सुरेश राव गावडे, विशाल पुरूषोत्तम ढोने, यामिनी सहारे व अन्य लोग मौजूद थे।
सभी ने अपने को कंपनी के सीनियर कर्मचारी हैं, आप 4 दिन हमारे अंडर में ट्रेनिंग करो, सब समझ में आ जाएगा बोले, तब मैं इस कंपनी से जुड़ा था। ट्रेनिंग में पहले 500 रुपए का फार्म भरवाया और 9500 रुपए की सदस्यता शुल्क में कंपनी के डायमंड (एमडी) नीरज पोखरिया के पास जमा किया था। उस समय मुझे 9500 रुपए का कपड़े नीरज पोखरिया, यामिनी सहारे, आकाश गावडे, विशाल ढोने व अन्य लोगों ने ऑनलाइन बुक करवाये जो मुझे करीब 17-18 दिन बाद मिला। जिसको मैं देखा तो घटिया चलिटी का था, जिसे मैं वापस करके अपना पैसा मांगा तो सभी ने बोला कि आप लेट हो गए हो, अब न कपड़ा वापस होगा न ही पैसे वापस होंगे। तुम दूसरे लोगों से इसी प्रकार 10 हजार, 30 हजार, 47 हजार जमा कराकर सदस्य बनाओगे तो आप को प्रत्येक सदस्य के पीछे क्रमश: 19, 25 व 28 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। अब आप अपना फोकस बिजनेस पर लगाओ और कोई रास्ता नहीं है बोले, तब मैं गूगल में जाकर राईज विजर फैशन प्राईवेट लिमिटेड साईड को खोला फिर लीगल डाक्युमेंट में जाकर देखा तो कंपनी को किसी प्रकार का पैसा जमा करने या व्यापार करने का अधिकार नहीं है लिखा था। तब मुझे ठगे जाने का अहसास हुआ फिर मैं कंपनी के अन्य लडक़े-लड़कियों से बातचीत किया, तब पता चला कि मेरे अलावा अन्य युवकों से 30 हजार, 47 हजार रुपए जमा कराकर घटिया चलिटी के कपड़े देकर ठगी किए हैं।
वहीं कई अन्य युवाओं सहित करीब 200 लोगों को कंपनी में सदस्य के रूप में जोडक़र पैसा जमा कराए हैं। जिससे सभी को नुकसान हुआ है। मेरे व अन्य लोगों के साथ ठगी करने वाले नीरज पोखरिया, यामिनी सहारे, आकाश गावडे, विशाल ढ़ोने व अन्य के विरूद्ध ठगी करने का रिपोर्ट किया हूं।