राजनांदगांव

भाजपा कार्यकर्ता चिंटू सोनकर ने बसंतपुर पुलिस में कार्रवाई के लिए दिया आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू और उसके पति घासी साहू के विरूद्ध उनके ही पार्टी से जुड़े एक युवक ने एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की पुलिस से शिकायत की है। बसंतपुर पुलिस ने चिंटू सोनकर नामक युवक ने श्रीमती गीता साहू, घासी साहू और मोनू गुप्ता नामक युवक पर धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को काम दिलाने के एवज में जिला पंचायत अध्यक्ष, पति और अन्य साथी मोनू गुप्ता ने एक लाख रुपए लिए। उक्त रकम को अलग-अलग किस्तों में युवक द्वारा दिया गया। जिसमें उसे काम दिलाने का भरोसा दिया गया था। काम नहीं मिलने के बाद से पीडि़त युवक लगातार रुपए वापस करने की मांग करता रहा। राजनीतिक प्रभाव का धौंस दिखाकर मामले को दबाने की भी कोशिश की गई। चिंटू सोनकर ने भाजपा के आला नेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति के करतूतों को लेकर जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि कुछ दिग्गज नेताओं ने रुपए वापस दिलाने के लिए हस्तक्षेप भी किया, लेकिन समय लेकर मामले को टालने की कोशिश होती रही। आखिरकार दो साल से अधिक वक्त गुजर जाने के कारण चिंटू सोनकर ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है। बसंतपुर पुलिस को 24 जनवरी को लिखित आवेदन दिया गया है। इस बीच रुपए लेन-देन के कारण यह मामला सुर्खियों में आ गया है। पार्टी के कई नेता इस मामले को लेकर हैरान हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति की ओर से अब तक इस मामले को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते पति घासी साहू ने कहा कि शिकायत की जानकारी नहीं है। कुछ मतभेद जरूर हैं, जिसे आपस में सुलझा लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक पर शिकायत वापस लेने का भाजपा नेताओं का दबाव भी बढ़ा है। पार्टी के कई नेताओं ने शिकायतकर्ता को संगठन की छवि खराब होने का हवाला देकर आवेदन वापस लेने की नसीहत दी है।