राजनांदगांव

संविधान से हमें साथ मिलकर रहने की मिली आजादी- हफीज
27-Jan-2023 3:29 PM
संविधान से हमें साथ मिलकर रहने की मिली आजादी- हफीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
गौरीनगर वार्ड नं. 13 में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान के आतिथ्य में वरिष्ठ सभापति समद खान, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, शंकरलाल छेदैया, अरुण मरकाम, कार्तिकराम ठाकुर, केआर रावत द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया । साथ ही अतिथियों द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान कर मनोबल बढ़ाया।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जिसमें हर एक धर्म, जाति, संप्रदाय के नागरिकों को स्वतंत्र रूप से जीने का हक व अधिकार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां अनेक जाति, संप्रदाय, धर्म के लोग निवास करते हैं। उसके बाद भी हम सब भारतवासी पूरे विश्व में अनेकता में एकता का प्रतीक है। अंत में श्री खान सहित अतिथियों ने बच्चों व नागरिकों को लड्डू बांटकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधान पाठिका नूरजहां खान, कविता रगड़े, शिक्षक महेश सोनी, अखिल शर्मा, प्रगति लाल, पूजा गावंडे, चंदन सिंह, अशोक शर्मा, नरेंद्र सुलाखे, विजय यादव, हेमंत प्रताप सिंह, आकाश सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश देवांगन, पुष्पराज सिंह, नागेश्वर बंजारे, बंसी साहू, यशवंत, जनक सिंह कुंजाम, नासिर खान, अविनाश, सुदेश, नरेश यादव, मनु पंचतिलक सहित बड़ी संख्या में नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर गौरीनगर स्थित शीतला मंदिर चौक में वार्ड वरिष्ठ नागरिक शंकरलाल छेदैया व कार्तिकराम ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अरविंद सिन्हा, कम्मोबाई, नरेन्द्र सुलाखे, नासिर खान, दिनेश देवांगन, पुष्पराज सिंह, यशवंत, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विजय यादव, अभिमन्यु मिश्रा, तुकाराम, नागेश्वर बंजारे, अशोक शर्मा, बंशी साहू, अविनाश, संतोष यादव, मन्नू पंचतिलक, आकाश सिंह ठाकुर, प्रवीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news