राजनांदगांव

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 7 लाख की धोखाधड़ी
28-Jan-2023 1:08 PM
एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 7 लाख की धोखाधड़ी

 बसंतपुर पुलिस ने एक महिला समेत 4 के खिलाफ किया मामला दर्ज 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
एम्स हॉस्पिटल में फायरमेन के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्ति से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बसंतपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत 4 व्यक्तियों के विरूद्ध जालसाजी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर थाना के अधीन सुरगी पुलिस चौकी के भंवरमरा गांव के रहने वाले झनकलाल सोनकर (वर्तमान पता नंदई) और उसी गांव के ईश्वर सोनकर से लगभग 7 लाख 70 हजार रुपए लेकर नौकरी दिलाने के मामले में पुलिस से शिकायत हुई है। बताया जा रहा है कि एक महिला  नसीमा बेगम, अब्दुल हुसैन, छत्रपाल मैथिल तथा अनुराग कोसरिया के विरूद्ध झनकलाल सोनकर और ईश्वर सोनकर ने शिकायत की है। पुलिस को जानकारी देते बताया गया कि लगभग 5 साल पहले 16 सितंबर 2018 को नसीमा बेगम और अब्दुल हुसैन ने एम्स हास्पिटल में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में दोनों ने प्रति व्यक्ति 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। 

दो बेटों की नौकरी लगने की उम्मीद लेकर झनकलाल ने 5 लाख रुपए नसीमा बेगम और अब्दुल हुसैन को दिए। वहीं ईश्वर सोनकर ने भी 2 लाख 70 हजार रुपए नौकरी के नाम पर दिए। इस दौरान पीडि़तों को नौकरी नहीं लगने की सूरत में रकम वापसी का भरोसा दिया गया। काफी चक्कर लगाने के बाद महिला आरोपी और उसके साथी ने रायपुर के छत्रपाल मैथिल और अनुराग कोसरिया से मुलाकात कराया। 

काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगने के बाद रायपुर के रहने वाले आरोपियों ने अब्दुल हुसैन को रकम वापस करने की जानकारी दी और उनसे कहा कि राजनांदगांव में रुपए वापस मिल जाएंगे। इस बीच  पीडि़तों को पैसे के लिए चक्कर लगाने पड़े। आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए एक चेक भी दिया, जो कि पर्याप्त राशि नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। आखिरकार आरोपियों से तंग आकर पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत की है। अपने साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी है। बसंतपुर पुलिस और सुरगी पुलिस चौकी आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news