राजनांदगांव
सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2023 3:50 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। छुईखदान पुलिस ने जुआ-सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी और नगदी रकम भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जुआ एवं सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में 25 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरा नवापारा में आरोपी अकरम बेग मिर्जा (51) खैरानावापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी अकरम बेग मिर्जा से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 1970 रुपए जब्त कर आरोपी को धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।