राजनांदगांव

नुक्कड़ सभा कर संदेश का किया वाचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। राजनांदगांव जिले के प्रभारी महामंत्री अरुण सिसोदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार है, का राजनांदगांव शहर के दक्षिण ब्लॉक वार्ड क्र. 26 जयस्तंभ चौक से यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ दक्षिण ब्लॉक में राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत की उपस्थिति में हुआ।
उन्होंने वार्डवासियों व्यवसायियों एवं शहरवासियों के साथ संवाद करते राहुल के संदेश का पाम्प्लेट एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का पाम्पलेट देकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरूआत की। शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रथम दिन यह यात्रा जयस्तंभ चौक से जूनीहटरी होते हुए गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक होते हुए जयस्तंभ चौक में इस यात्रा का समापन किया गया। मानव मंदिर चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने राहुल गांधी का भारतवासियों के नाम संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने इस यात्रा में बूथ अध्यक्षों एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों की सक्रियता के लिए उनका उत्साहवर्धन किया एवं इस यात्रा को निरंतर जारी रखने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल थे।