राजनांदगांव

नांदगांव एसपी मीणा ने सम्हाला कार्यभार
01-Feb-2023 12:55 PM
नांदगांव एसपी मीणा ने सम्हाला कार्यभार

सायबर सेल, थानेदारों और गुप्त शाखा के अफसरों से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
राजनांदगांव जिले के नए पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने बुधवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। 2010 बैच के आईपीएस मीणा का बतौर एसपी राजनांदगांव सातवां जिला है। रायगढ़ से सरकार ने मीणा को राजनांदगांव  जिले की कमान सौंपी है। कार्यालयीन समय पर उन्होंने  एएसपी लखन पटले से विधिवत कार्यभार लिया। 

निवर्तमान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को शासन ने मुख्यमंत्री  की सुरक्षा कैम्प में पदस्थ किया है। मीणा पुलिस महकमे में जनता से बेहतर ताल्लुकात रखने के साथ  सख्त पुलिसिंग के हिमायती रहे हैं। उनकी गिनती प्रदेश के आईपीएस बिरादरी में काबिल अफसरों में होती है। इससे पहले मंगलवार देर शाम को श्री मीणा राजनांदगांव पहुंचे। स्थानीय डीआईजी बंगले में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और आज सुबह विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। 

कार्यभार सम्हालने के बाद उन्होंने एएसपी लखन पटले से जिले की सामाजिक, भौगोलिक परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सायबर सेल, डीएसबी और शहरी थानेदारों के साथ परिचय प्राप्त किया। एसपी मीणा का स्वागत करने के लिए शहर कोतवाली प्रभारी नरेश पटेल, लालबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, सोमनी टीआई विनय सिंह, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता समेत अन्य अफसर शामिल थे।

इसके बाद एसपी मीणा मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने के लिए दर्शनार्थ हेतु डोंगरगढ़ रवाना हुए। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में वह पुलिस अफसरों की बैठक लेकर कामकाज की शुरूआत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कल 2 फरवरी को भर्रेगांव दौरे को लेकर भी नवपदस्थ एसपी ने पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अपने मातहत अफसरों से चर्चा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news