राजनांदगांव

मार्च के पहले हफ्ते में बीसीसीआई की तकनीकी टीम मैदान का करेगी मुआयना
03-Feb-2023 12:46 PM
मार्च के पहले हफ्ते में बीसीसीआई की तकनीकी टीम मैदान का करेगी मुआयना

 रिपोर्ट के बाद रणजी, ईरानी ट्रॉफी व दूसरे राष्ट्रीय क्रिकेट होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी
। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में बने नए आउटफील्ड और अन्य सुविधाओं का मुआयना करने के लिए बीसीसीआई की एक तकनीकी टीम मार्च के पहले सप्ताह में मुआयना करने पहुंचेगी। 

स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार किया गया है। पिछले कुछ महीनों से खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंट  के अनुसार बनाया गया है। पिछले दो सालों से दिग्विजय स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खेल का आयोजन नहीं हुआ है। कोरोना के कारण भी खेल आयोजन पर रोक था। बताया जा रहा है कि दिग्विजय स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के खेल के अनुरूप बनाया गया है। पहले भी स्टेडियम में भारत के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  खिलाडिय़ों ने अपने खेल के जौहर दिखाए हैं। 

रणजी ट्रॉफी के आयोजन का स्टेडियम गवाह रहा है। अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम तैयार होने के बाद से राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खेल का आयोजन नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि स्थानीय क्रिकेट संघ फिर से मैदान में राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के लिए पूरजोर कोशिश कर रहा है। क्रिकेट खेल से जुड़े प्रमुखों ने बीसीसीआई से मैदान के अवलोकन करने के लिए कई बार संपर्क साधा। 

बताया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में बीसीसीआई की तकनीकी टीम मैदान और स्टेडियम की व्यवस्था को लेकर दौरा करेगी। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर रणजी, ईरानी ट्रॉफी जैसे अन्य राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खेल का आयोजन होने का रास्ता प्रशस्त होगा। जांच टीम खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर भी शहर के होटलों का रूख करेगी। बीसीसीआई ने पिछले कुछ बरसों में खिलाडिय़ों के लिए थ्री स्टॉर होटलों की जरूरत पर जोर दिया है। यानी सर्वसुविधायुक्त होटल की सुविधा वाले शहरों को ही राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की सूची में शामिल किया गया है। 
इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में बीसीसीआई की तकनीकी टीम के आने की प्रबल संभावना है। उम्मीद है कि यहां की व्यवस्था के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिताएं होंगी। बहरहाल दिग्विजय स्टेडियम  में  दशर््कों की बैठक क्षमता भी अन्य स्टेडियमों के समकक्ष है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मैदान में देश के नामचीन खिलाड़ी बल्ले और गेंद से अपना जौहर दिखाएंगे।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news