राजनांदगांव

एमपी सीमा पर बसे किसान भी निकालेंगे मुढ़ीपार के एटीएम से रकम
05-Feb-2023 1:04 PM
एमपी सीमा पर बसे किसान भी निकालेंगे मुढ़ीपार के एटीएम से रकम

जिला सहकारी बैंक की अत्याधुनिक शाखा और नई सुविधा से जुड़ेंगे 129 गांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
किसानों के हित में जिला सहकारी बैंक के एक क्रांतिकारी पहल से दशकों से एटीएम सुविधा के लिए तरस रहे मुढ़ीपार क्षेत्र के 129 गांव को रकम निकालने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।  शनिवार को जिला सहकारी बैंक की अत्याधुनिक सुविधाओं से  लैस शाखा में नए भवन व एटीएम की सुविधा मिलने से किसान और क्षेत्रीय खातेदार चंद मिनटों में ही अब एटीएम से रकम निकालकर जरूरत को पूरा सकते हैं।

खास बात यह है कि नए ब्रांच को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर तैयार किया गया है। वहीं इस ब्रांच में खुले एटीएम से मध्यप्रदेश की सीमा में बसे दर्जनों गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। मप्र की सीमा पर गातापार, कटेमा, महुआढ़ार, बोरला, घाघरा, मलैदा, लिमउटोला व गाड़ाघाट जैसे अन्य गांव के किसान मुढ़ीपार में पहुंचकर एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। शनिवार को राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में नई शाखा के भवन का उद्घाटन किया गया। शाखा में ही एटीएम की सुविधा भी किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई है। बैंक द्वारा दी गई सुविधा से लगभग 10 से 12 हजार किसानों को  राशि आहरण में आसानी होगी। मुढ़ीपार एक बड़ा गांव है। इस गांव में व्यापारिक लेनदेन भी लाखों रुपए के होते हैं। जिला सहकारी बैंक के नए भवन की मांग भी सालों पुरानी रही है। लंबे समय से बैंकिंग प्रणाली के बेहतर होने के साथ अत्याधुनिक भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर में बसे किसानों को खैरागढ़ और अन्य इलाकों का रूख करना पड़ता था। जिला सहकारी बैंक की ओर से लगातार किसानों की सहूलियत को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कल बैंक द्वारा आयोजित भव्य किसान सम्मेलन में मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एटीएम मौजूदा दौर में एक आवश्यक व्यवस्था है। आपातकालीन स्थिति में एटीएम की कमी से क्षेत्रीय लोगों को रकम के लिए उधार लेने या फिर दुरूस्थ क्षेत्रों में स्थित एटीएम का दौड लगाना पड़ता था।  कार्यक्रम में किसानों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी बैंक अध्यक्ष नवाज खान और अन्य अतिथियों ने विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसानों के प्रति उठाए जा रहे कदमों को लेकर मंचस्थ अतिथियों ने तारीफ की। अपेक्स बैंक अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक किसान परिवार से है और उनकी सोंच में किसानों को तरक्की की ओर ले जाना है। मुख्यमंत्री के बेहतर कार्यप्रणाली से छत्तीसगढिय़ों का मान देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य बड़े शहरों में बढ़ा है। कार्यक्रम में खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी, राजनांदगांव कृषि मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, हर्षिता गोस्वामी, रमेश खंडेलवाल, मिहिर झा, कोमल साहू, आरती महोबिया समेत अन्य लोग शामिल थे।

इन किसानों के चेहरे खिले



मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे बोरला के किसान रामू मंडावी का कहना है कि बैंकों की वित्तीय प्रणाली में सुधार होने से दूर बसे किसानों को फायदा होगा। अब मुढ़ीपार में किसी भी वक्त रकम निकाला जा सकता है।


फत्तू यादव भी जिला सहकारी बैंक के खातेदार हैं। वह मुढ़ीपार में कारोबार करने के लिए अक्सर आते हैं। जरूरत पडऩे पर अब वह एटीएम की मदद से व्यापारिक लेनदेन कर सकते हैं।


बरबसपुर के रहने वाले देवलाल कंवर के पास लगभग एक एकड़ जमीन है और वह बैंक में राशि निकालने के लिए अक्सर आते हैं। एटीएम की सुविधा से अब बैंक में तय समय पर रुपए निकालने का दबाव कम हो गया है। निश्चित तौर पर सहकारी बैंक की ओर से किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है।


छत्तीसगढ़ राज्य के आखिरी पंचायत लछना के आश्रित ग्राम गाड़ाघाट के रहने वाले प्रकाश मंडावी भी  बैंक की ओर से मुहैया कराई जा रही है एटीएम औरअ अन्य सुविधा को लेकर काफी खुश दिखे। उनका कहना है कि एटीएम की सुविधा से 24 घंटे राशि का आहरण किया जा सकता है।


किसानों की सुविधा एकमात्र लक्ष्य - नवाज
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि किसान वर्ग आर्थिक धूरी है। अन्नदाता होने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को गति देने में किसानों का ही योगदान रहा है। बैंक की ओर से किसानों के सम्मान और उनकी सुविधा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप किसानों के मान से जुड़े योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news