बीजापुर

947 शिक्षकों ने शुरू की हड़ताल तो लग गए 593 स्कूलों में ताले
06-Feb-2023 8:26 PM
 947 शिक्षकों ने शुरू की हड़ताल तो लग गए 593 स्कूलों में ताले

वेतन विसंगति को लेकर आज से फेडरेशन का बेमुद्दत आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 फरवरी।
पिछले चार सालों से वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने सरकार के खिलाफ आज से बगावत का बिगुल फूंक दिया हैं। फेडरेशन के हड़ताल पर चले जाने से जिले भर के 593 स्कूलों पर इसका असर पड़ा है। 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर सोमवार से बीजापुर जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ व बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय में फेडरेशन ने ब्लाक वार अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी हैं। जिले के 947 शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के 593 प्राथमिक स्कूलों में ताले लग गए हैं। लगातार सरकार से अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संवर्ग में नाराजगी व्याप्त है। इसी नाराजगी के चलते जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर  चले गए हैं। 

ज्ञात हो कि फेडरेशन पिछले चार सालों से अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने की मांग लगातार सरकार से कर रहा है। आगामी महीनों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं और फेडरेशन ने हड़ताल शुरू कर दी हैं। हालांकि जिले में  कुछ प्राथमिक व मीडिल स्कूल पूर्व की भांति संचालित हो रहे हैं। 

ब्लाक वार स्कूल और शिक्षकों के आंकड़े
बीजापुर ब्लाक में कुल 252 शिक्षक हड़ताल में शामिल हुए। वहीं 101 स्कूल बंद रहे। भोपालपटनम ब्लाक कुल 251 शिक्षक हड़ताल में शामिल हुए, तो यहां के 146 स्कूल बंद रहे। उसूर ब्लाक में 174 शिक्षक जहां हड़ताल में शामिल रहे।वही 131 स्कूल बंद रहे। इसी तरह भैरमगढ़ ब्लाक की बात करें तो यहां 270 शिक्षको के हड़ताल पर होने से 215 स्कूलों में ताले गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news