बीजापुर

बीजापुर जिले में 245 में से 90 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील
06-Apr-2024 2:16 PM
बीजापुर जिले में 245 में  से 90 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील

76 पोलिंग पेटियां जाएंगी हेलीकॉप्टर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्नम, 5 अप्रैल।
घोर नक्सलप्रभावित जिले के लोकसभा चुनाव में 245 मतदान केंद्रों में 99 मतदान केंद्रों को विस्थापित किया गया है जिसका सबसे बड़ा कारण नक्सलवाद है।
जिले के भोपालपटनम ब्लाक में 23 मतदान केंद्र उसूर के 22 भैरमगढ़ के 28 बीजापुर 17 और पड़ोसी जिले नारायणपुर के 9 मतदान केंद्रों को जिला के सुरक्षित वाले स्थानों पर विस्थापित किया जाएंगे इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। 2019 कि लोकसभा में 42.20 प्रतिशत का मतदान हुआ था। पिछली दफा 42.20 प्रतिशत हुआ मतदान। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 42.20 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत 48.37 रहा है।

76 पोलिंग पेटियां जाएंगी हेलीकॉप्टर में
जिले के दो सौ पैंतालीस मतदान केन्द्रों में 76 मतदान दल हेलीकाप्टर का सहारा लेंगे दुर्गम व आतिसवेदनसील इलाका होने की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पेटियों व कर्मचारियों को सुरशित लाने ले जाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है पहुँचविहीन जगहों में हेलीकाप्टर का उपयोग किया जाता है।

170829 मतदाता जिले में
मतदाताओं में महिला मतदाताओं के संख्या ज्यादा है जिले के 170829 मतदाताओं में पुरुष 82186 व महिला 88653 है वहीं तीसरा जेंडर के 8 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे।
नारायणपुर जिले के 9 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को वोट डालने आना होगा भैरमगढ़ ब्लाक। पड़ोसी जिला नारायणपुर ओरछा ब्लाक के अछूता क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों को बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लाक में विस्थापित किया गया है। नारायणपुर जिले के लोग वोट देने भैरमगढ़ ब्लाक आएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news