राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीता डिसूजा एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सहरावत द्वारा अनुशंसित प्रदेश जिला एवं शहर अध्यक्षों की सूची प्रदेश महिला कांग्रेस को अध्यक्ष व सांसद फूलो नेताम के निर्देश पर जारी की गई है। जिसमें राजनांदगांव शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद माया शर्मा को नियुक्त किया गया है। माया शर्मा पूर्व से ही कांग्रेस में जुड़ी कार्यकर्ता है एवं आजाद चौक से पूर्व पार्षद भी रह चुकी है। श्रीमती शर्मा राजनांदगांव श्री माडवाडी गोड़ ब्राम्हण की महिला मंडल अध्यक्ष भी है।
माया शर्मा ने कहा कि महापौर हेमा देशमुख सहित अन्य सभी वरिष्ठजनों के मागदर्शन से मुझे यह दायित्व मिला है। कांग्रेस के विचारों एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लाभान्वित कराने का कार्य करूंगी। पूर्व पार्षद माया शर्मा को शहर जिला राजनांदगांव शहर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर महापौर हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, वीरेंद्र चौहान, हफीज खान, नरेश डाकलिया, रमेश डाकलिया, कुतुबुद्दीन सोलंकी, शारदा तिवारी, मन्ना यादव सहित अन्य ने बधाई दी।