राजनांदगांव
.jpeg)
दो माह में 10 वाहनों की चोरी, कोतवाली में मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संरक्षकद्धय राजेश मालवे व एसके ओझा, जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित संयुक्त जिला कार्यालय के नीचे स्थित पार्किंग स्थल से गाडिय़ों की चोरी की वारदात को रोकने सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग कलेक्टर से की है।
बताया गया कि विगत दो माह में लगभग 10 मोटर साइकिल की चोरी हुई है। प्राय: सोमवार के दिन ही गाडिय़ों की चोरी की जा रही है। जैसे 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी तथा 6 फरवरी 2023। चोरी की गई सभी गाडिय़ों का कोतवाली थाना राजनांदगांव में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है, आज दिनांक पर्यंत तक एक भी गाड़ी की बरामदगी नहीं हुई है और न ही अपराधी का कोई पता चल पाया है।
गाडिय़ों की चोरी की वारदात को रोकने सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करने वालों में फेडरेशन के पदाधिकारी जिला सहसंयोजक रफीक खान, जिला उपाध्यक्षगण मुकुल साव, चितेश देवांगन, रामनारायण बघेल, रमेश बघेल, अनिल साव, भीषम ठाकुर, सीएएल चंद्रवंशी, पूरनलाल साहू , संतोष चौहान, डॉ. बीपी चंद्राकर, भूपेंद्र कांडे, डीएल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला महामंत्रीगण अरुण देवांगन, संजय तिवारी, पीआर झाड़े, उत्तम फरियाल, कौशल शर्मा, कृतलाल साहू, विनोद मिश्रा, अजीत दुबे , जिला प्रवक्ता बृजभान सिन्हा, जिला संगठन सचिवगण हरीश भाटिया, महेश साहू, पुरुषोत्तम ध्रुव, महेश सेजपाल, गीता जुरेशिया, दिलीप बारले, योगेश चौरे, जिला सहसचिवगण संजय सिंह, एनएल देवांगन, पीएल साहू, उपेंद्र रामटेके, आदर्श वासनिक, विजय यदु, मनीष साहू, सुदेश यादव, हरिश्चंद्र यादव शामिल हैं।