राजनांदगांव

मैन ऑफ द मैच रहे यबेश अमोली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। कमला कॉलेज मैदान में आरसीए और नायडू क्रिकेट एकेडमी के बीच 35-35 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें आरसीए के हाथों नायडू क्रिकेट एकेडमी की एक विकेट से हार हुई। मैन ऑफ द मैच यबेश अमोली रहे।
आरसीए के कप्तान यबेश अमोली और एनसीए के कप्तान देवांशु थे। आरसीए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और एनसीए के ओपनर प्रतीक और देवांशु ने पारी की शुरूआत की। प्रतीक ने 13 बाल में एक चौके के साथ 10 रन बनाया।
दूसरी तरफ देवांशु ने 64 बाल खेलकर 5 चौके के साथ 38 रन बनाए। अपनी टीम की तरफ से सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दोनों खिलाड़ी की साझेदारी ने 44 रन बनाए और एनसीए ने 140/10 (26.30 वि) में आरसीए को 141 का लक्ष्य दिया और इसमें आरसीए के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज यबेश अमोली रहे, जिन्होंने 7 ओवर डालकर 5 विकेट लिए।
अब आरसीए की पारी शुरू करने के लिए संयम भांडेकर और अबरहाम अमोली आए। संयम भांडेकर ने 29 बाल में 21 की पारी खेली। जिसमें 2 चौके शामिल थे और एक तरफ अबराहम अमोली ने 47 बाल खेलकर 59 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों की साझेदारी ने 87 रन बनाया और खिलेश सोनकर नॉट ऑउट 19 बाल में 13 रन शामिल है। खिलेश ने 2 चौके के साथ जीत पारी शामिल है और एनसीए की तरफ से हिमांक ने 7 ओवर फेंककर 5 विकेट लिया।
एकेडमी परिवार की ओर से अनन्य देवांगन, भोला पाठक, संतोष करांडे, ओमकार साहू, जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़े ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी आरसीए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले और जोई थॉमस ने दी।