बीजापुर

गुंडम के जंगल में मुठभेड़, भागे नक्सली, विस्फोटक व सामान बरामद
08-Feb-2023 9:02 PM
गुंडम के जंगल में मुठभेड़, भागे नक्सली, विस्फोटक व सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 फरवरी।
मंगलवार शाम को बीजापुर व सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत गुण्डम जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ हुई।  नक्सली जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

 जिले से लगे सुकमा के सरहदी क्षेत्र में थाना तर्रेम सेे 8 किमी दूर दक्षिण दिशा की तरफ ग्राम गुण्डम के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह एवं अन्य सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर थाना तर्रेम से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी।

 गश्त के दौरान ग्राम गुण्डम के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों एवं पुलिस के बीच मंगलवार शाम 5 बजे के करीब पहले से घात लगा कर बैठे माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। नक्सलियों द्वारा लगभग 40 मिनट तक फायरिंग की गई, जवाब में पुलिस जवानों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में अपने को कमजोर पड़ता देख माओवादी जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गये। 

मुठभेड़ के बाद पुलिस जवानों ने घटनास्थल से भागते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनसे बाद में पूछताछ की गई। जवानों द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। 

पुलिस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने  और कुछ के घायल होने का दावा भी कर रही है, लेकिन मौके से किसी भी नक्सली का शव बरामद नहीं हो पाया है। मुठभेड़ में सभी पुलिस जवान सलामत है।

घटना के विषय में बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवेरना ने बताया कि मंगलवार की शाम नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच ग्राम गुण्डम के जंगल में मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है तथा मुठभेड़ में कुछ माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव की तलाश घटनास्थल पर पुलिस जवानों द्वारा किया जा रहा है।

सर्च से लौट रहे जवानों को मिला भरमार बंदूक
सर्च अभियान से लौट रहे कोबरा जवानों ने एक भरमार बंदूक बरामद किया हैं। जिसे पामेड़ थाना को सौंप दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ थाना क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ कोबरा 204 के जवान मंगलवार को पामेड़ के दक्षिण क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकले थे। जवान दोपहर 3 बजे जब वापस कैम्प लौट रहे थे, तभी उन्हें पटाखे फूटने की आवाज सुनाई दी। कैम्प से करीब 4 किमी दूर जब जवान वहां पहुंचे तो वहां से उन्हें एक भरमार बंदूक  बरामद हुआ। जिसे कोबरा जवानों ने लाकर पामेड़ थाना के सुपुर्द कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news