कोण्डागांव

रुक-रुक कर रोज केशकाल घाट में लग रहा है जाम
18-Feb-2023 9:13 PM
रुक-रुक कर रोज केशकाल घाट में लग रहा है जाम

केशकाल, 18 फरवरी। बस्तर की लाइफलाइन एनएच 30 केशकाल घाट में इन दिनों जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खास कर रात के वक्त यात्री बस चालकों की ओवरटेकिंग के कारण घाट की सडक़ों पर वाहन आमने सामने खड़े हो जाते हैं। ऐसे में कुछ ही देर में घाट में सघन जाम लग जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे घाटी में जाम लग गया था। 

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर जरूर पहुंच गई थी, लेकिन सडक़ पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम इतना सघन हो गया था कि पूर्ण रूप से आवागमन शुरू करवाने में पुलिस को लगभग 6 घण्टे लग गए। परिणामस्वरूप शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे घाटी में सुचारू रूप से आवागमन बहाल हुआ। 
 
इस संबंध में केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू का कहना है कि कुछ दिनों पहले भी केशकाल घाटी में छोटे-बड़े वाहन चालकों की मनमानी व लापरवाही के कारण इसी तरह जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए हमने लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्रवाई की थी। जिसके बाद से परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य भी हुई थीं। चूंकि घाटी में इन दिनों फिर बेवजह जाम लग रहा है, ऐसे में केशकाल पुलिस द्वारा लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पुन: चालानी कार्रवाई करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news