कोण्डागांव

डाक जीवन बीमा मेला
18-Feb-2023 9:29 PM
डाक जीवन बीमा मेला

अधिक व्यवसाय करने वाले कर्मियों का सम्मान
कोंडागांव, 18 फरवरी।
भारतीय डाक विभाग द्वारा उपडाकघर कोंडागांव में गुरुवार को उप संभाग स्तरीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया गया। बीमा मेले में मुख्य रूप से एचएन शर्मा अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग उपस्थित रहे। साथ में उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव आरएस मिश्रा, उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव सीरेंद्र देवांगन, सतीश रेड्डी शाखा प्रबंधक आईपीपीबी मंचासीन रहे।
 
कोंडागांव डाक उप संभाग के अंतर्गत समस्त शाखा डाकघर के कर्मचारियों द्वारा अर्जित ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रस्ताव एवं सुकन्या समृद्धि खाता के प्रस्ताव फार्म लाया गया।  दोनों उप संभाग के अंतर्गत डाक कर्मचारियों इस मेले में सर्वाधिक व्यवसाय अर्जन करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

डाक मेले में कोण्डागांव उपसंभाग 1 एवं 2 के कर्मचारियों द्वारा 7 करोड 54 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया। उपसंभागीय निरीक्षक श्री मिश्रा ने समस्त ग्रामीण डाक सेवकों का आभार व्यक्त किया। उक्त बीमा मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल दीवान, संदीप राव, नईम खान आदि का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news