कोण्डागांव

सरकार ने प्रदेश के 16 लाख परिवारों का छीना आशियाना-लता उसेंडी
19-Feb-2023 9:01 PM
सरकार ने प्रदेश के 16 लाख परिवारों का छीना आशियाना-लता उसेंडी

   गरीबों को उनके हक का आवास दिलाने वार्डों का दौरा   
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 फरवरी।
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भगत सिंह वार्ड में प्रधानमंत्री आवास को लेकर कैंप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की योजना आवास के16 लाख परिवारों का पैसे को रोक कर रखा है, जिससे हितग्राहियों का आवास नहीं बन पा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत हर हितग्राहियों से मुलाकात कर क्या परेशानी हो रही है, पूछ रहे हैं। कांग्रेस सरकार में आवास से वंचित कर दिया जा रहा हैं, उसे बता रहे हैं और हितग्राहियों ने बताया कि उनका आवास स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बनाया जा रहा है,  इसलिए गरीबों को आवास दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी  के कोंडागांव शहर मंडल के द्वारा  शहर के सभी वार्डों में प्रधानमंत्री आवास के तहत मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 जिसमे भगत सिंह वार्ड में भारी संख्या में हितग्रही अपनी आवास को लेकर जो समस्या आ रही है इस कांग्रेस सरकार मे उसे बता रहे हैं और कह रहे हंै कि हमारा अधिकार प्रधनमंत्री ने आवास देकर किया लेकिन भूपेश सरकार ने हमारा अधिकर को छीन रही है और जब भाजपा कि सरकार छत्तिसगढ मे थी तो आसानी से आवास उपलब्ध हो रहा था लेकिन कांग्रेस के सरकार मे हम हमारे आवास के लिए दर दर भटक रहे हैं। अगर हमें आवास का अधिकार नही मिला तो हम हमारी लड़ाई लड़ेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा जितेंद्र सुराना जैनेंद्र ठाकुर दयाराम पटेल भारत जैन, लक्ष्मी ध्रुव नरपति पटेल नीलेश पटेल बंटी नाग लल्लू पारख हर्ष ढिल्लन अशोक ब्रम्ह तिमीर पटेल रौनक पटेल  नानु  भारत चक्रधारी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news