कोण्डागांव

पूर्व सेवा की गणना, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति को ले सीएम के नाम मरकाम को सौंपा ज्ञापन
19-Feb-2023 9:07 PM
पूर्व सेवा की गणना, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति  को ले सीएम के नाम मरकाम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक मोर्चा एलबी संवर्ग का आज जिला स्तरीय महाधरना प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  19 फरवरी। 
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षकों का सशक्त मंच के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री के नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक कोंडागांव के निवास पहुंच कर विधायक मोहन मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं ओपीएस/एनपीएस विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि, शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना करने, पूर्व सेवा शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना करने, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष की स्थान पर 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, ओपीएस/एनपीएस हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि करने संबंधी मांगें  प्रमुख रूप से शामिल हैं।

प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से पुरानी सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, शिवराज सिंह ठाकुर, प्रभाकर सिंह, प्रदेश पदाधिकारी यशवंत देवांगन, चंद्रकांत ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, श्रीमती मैना मरकाम, सुधा तिवारी, प्रदेश आईटीसेल अशोक साहू, अनिल कोर्राम, जिला पदाधिकारी इरशाद अंसारी, गुरुदीप छाबड़ा, संतोष सिंह, सुखमन नेताम,  मंगल पोयम, लखीराम बघेल, अमलेश बारले, हरिशंकर नेताम, राजेंद्र पांडे, रामनाथ देवांगन, सुरेश नेताम, दशरथ नेताम, भूतेश साहू आदि शामिल थे।

प्रांतीय निर्णयानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 20 फरवरी 2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन स्थानीय विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड कोण्डागांव में किया गया है। 

इस धरना प्रदर्शन में जिलाभर के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे । समस्त विकास खंड संयोजक एवं जिला पदाधिकारियों को विद्यालय एवं संकूलवार  कार्यवाही के लिए जिम्मेदारी तय किया गया है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news