कोण्डागांव

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, नक्सल प्रभावित इलाके से युवा कोलकाता रवाना
20-Feb-2023 10:09 PM
आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, नक्सल प्रभावित इलाके से युवा कोलकाता रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 फरवरी।
29वीं वाहिनी आईटीबीपी सीओबी नेलवाड़ एवं फरसगांव से 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कोलकाता (वेस्ट बंगाल) के लिए आदिवासी युवा रवाना हुए।

ज्ञात हो कि 29वीं वाहिनी, भातिसीपु बल सा.मु. कोण्डागाँव व 5 सीओबी जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने एवं स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं।

29वीं वाहिनी द्वारा 18 फरवरी को सीओबी नेलवाड़ एवं फरसगांव (जिला - नारायणपुर) में 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत समर बहादुर सिंह सेनानी 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में  ज्ञान प्रकाश, सहायक सेनानी, सीओबी फरसगांव एवं नि. / जीडी माखन सिंह सीओबी नेलवाड द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की समयसारणी के अनुसार आदिवासी युवाओं के तृतीय दल की बस को भारत भ्रमण के लिए कोलकाता (वेस्ट बंगाल) हेतु हरी झण्डी दिखाकर शुभआरंभ किया गया।

नक्सल प्रभावित इलाके से युवा भारत भ्रमण करते हुए भारत के विभिन्न सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल सहित देश के विकास को करीब से जानेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर वहां के युवाओं से सांस्कृतिक साझेदारी कर मुख्यधारा से जुड़ेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news