राजनांदगांव

डेढ़ दर्जन पंचायतों को नांदगांव तहसील में रखने की मांग
21-Feb-2023 3:39 PM
डेढ़ दर्जन पंचायतों को नांदगांव तहसील में रखने की मांग

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 21 फरवरी। डेढ़ दर्जन पंचायतों को राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्यों, पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने ज्ञापन सौंपते बताया कि राजनांदगांव विकासखंड के अंतर्गत घुमका उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जा रहा है। जिसमें राजनांदगांव तहसील के लगभग 8 से 10 किमी से लगे गांवों को भी घुमका तहसील में शामिल किया जा रहा है। जिससे राजनांदगांव तहसील में जुड़े ग्रामों को घुमका आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि लगभग 10 से 12 गांव ऐसे भी हैं, जहां से कोई भी आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे आम जनता व किसानों को घुमका तहसील आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आसपास के ग्रामीणों को किसी न किसी काम से राजनांदगांव आना-जाना लगा रहता है। जिससे वो राजस्व संबंधित कार्यों के लिए पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय व सभी कार्यालय एक ही स्थान पर होने से वे अपने समस्त कार्य एक साथ पूर्ण कर सकते हैं। घुमका तहसील होने से लोगों को लगभग 30-35 किमी की दूरी तय करनी होगी। जिससे किसानों व आम जनता को शारीरिक, आर्थिक व समय का भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व किसानों की दिक्कतों व सुविधा को लेकर ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा, खपरीकला, सिंगपुर, डोम्हाटोला, धौराठाांठा, डुमरडीहकला, पदुमतरा, तिलई, कांकेतरा, जोरातराई, भाठागांव, बोईरडीह, तुमड़ीलेवा, बघेरा, खैरझिटी, जराही, खपरीखुर्द, बासुला, मुढ़ीपार नवागांव को राजनांदगांव तहसील में यथावत रखने की मांग की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news