राजनांदगांव

मांगों को लेकर शिक्षक संगठनों ने किया प्रदर्शन
21-Feb-2023 3:44 PM
मांगों को लेकर शिक्षक संगठनों ने किया प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति के वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने  शिक्षक मोर्चा पूर्व सेवा गणना का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है।

नीलेश रामटेके ने बताया कि एनपीएसओपीएस को लेकर शिक्षक संवर्ग में असमंजस का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर 4 संगठनों के प्रांताध्यक्ष केदार जैन,  संजय शर्मा,  वीरेंद्र दुबे,  विकास राजपूत एकजुट होकर शिक्षक मोर्चा पूर्व सेवा गणना मंच का गठन किया गया, जिन्होंने मिलकर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला को ज्ञापन सौंपा एवं वित्त सचिव,  पेंशन मामलों से संबंधित अधिकारियों से मिले और मांग किया गया कि शासन द्वारा एनपीएसओपीएस  के जारी विकल्प पत्र भरने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें शिक्षक संवर्ग के संबंध में स्पष्ट नहीं है कि शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना  एक अप्रैल 2012 से किया जाएगा अथवा एक जुलाई 2018 से किया जाएगा।

श्री रामटेके ने बताया कि इसका स्पष्ट प्रावधान किया जाए कि शिक्षक संवर्ग सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाए, तब तक फार्म भरने की प्रक्रिया स्थगित किया जाए। बैठक में बताया कि सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि शासन-प्रशासन हमारी मांगों पर निर्णय नहीं लेती है तो हम आंदोलन करने पर विवश होंगे। उन्होंने कहा कि  20 फरवरी को को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर  सरकार से मांग की गई है कि पूर्व सेवा (शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना किया जाए,  पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जाए,  सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जाए, पूर्व सेवा अवधि  के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतन मान प्रदान किया जाए। ओपीएसएनपीएस के लिए अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की व्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जाए।

इस धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ निलेश रामटेके, शालेय शिक्षक संघ विष्णु शर्मा, नवीन शिक्षक संघ से छन्नूलाल साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला सह संयोजक अजय कड़व ने बताया कि आज के धरना-प्रदर्शन मे विभिन्न विकासखंडो से लगभग दो हजार शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारीगण शामिल होकर अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद किए हैं। 4 शिक्षक नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो आगे हम अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते है।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news