राजनांदगांव

कल से वार्डों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर
21-Feb-2023 3:45 PM
कल से वार्डों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर

राजनांदगांव, 21 फरवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है।
इसी कड़ी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 14 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कल 22 फरवरी को वार्ड नं. 18 व 19 के लिए आनंद विहार कालोनी के सामुदायिक भवन गली नं. 05 में, वार्ड नं. 23 के लिए पार्षद कार्यालय स्टेडियम रोड व वार्ड नं. 44 व 45 के लिए आंगनबाड़ी भवन सतनामी पारा कौरिनभाठा में, 23 फरवरी को मोहारा वार्ड नं. 47 के लिए पार्षद कार्यालय मोहारा व वार्ड नं. 51 के लिए सामुदायिक भवन हरदी एवं 24 फरवरी को वार्ड नं. 49 के लिए पार्षद कार्यालय मोहड व वार्ड नं. 50 के लिए सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई में शिविर का आयोजन किया गया है। शेष वार्डों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पेंशन हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन भी किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news