राजनांदगांव

ओवरलोड ट्रक के नीचे दबे शव को आईटीबीपी जवानों ने निकाला
22-Feb-2023 12:19 PM
ओवरलोड ट्रक के नीचे दबे शव को आईटीबीपी जवानों ने निकाला

ट्रक में सवार आधा दर्जन मजदूर घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी
। मलैदा और गातापार के बीच लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ग्रामीण की जहां मौत हो गई। वहीं हादसे में आधा दर्जन मजदूर जख्मी हुए। घटना मंगलवार दोपहर की है। बाबाडेरा ढ़लान से उतर रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में घायल आधा दर्जन मजदूरों को उपचारार्थ खैरागढ़ अस्पताल भेजा गया। इस हादसे की खबर के बाद आईटीबीपी की 40वीं वाहिनी के जवानों ने एक रेस्क्यू आपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक के नीचे दबे मजदूर को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। आईटीबीपी के बचाव अभियान से घायलों को काफी राहत मिली। मलैदा और गातापार के बीच बाबाडेरा ढ़लान में स्थित है।

बताया जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से अधिक लकडिय़ां भरी गई थी।  ढ़लान में दौड़ रही ट्रक को चालक सम्हाल नहीं पाया और सडक़ से नीचे सीधे पलट गई। इससे पहले कुछ मजदूर स्थिति को समझते हुए ट्रक से कूद गए। जबकि एक मजदूर की लकडिय़ों के नीचे दबे होने से मौत हो गई। आईटीबीपी के जवानों ने नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद बिना देरी किए रेस्क्यू आपरेशन चलाया और किसी तरह घायलों को अस्पताल भेजा।

सूचना पर एक राजपत्रित अधिकारी, 5 अधीनस्थ अधिकारी एवं 45 हवलदार व सिपाही के एक दस्ते ने बचाव अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई। आईटीबीपी की पार्टी घटनास्थल पर पहुंची और असिस्टेंट कमांडेंड संतोष कुमार के नेतृत्व में मलैदा सीओबी के आईटीबीपी कर्मियों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। आईटीबीपी के डीआईजी ओपी यादव व सेकंड इन कमांड आपरेशन जावेद अली द्वारा आईटीबीपी के डोंगरगढ़ कमंाड अधिकारी शैलेष कुमार डिप्टी कमांडेंट और बचाव दल का नेतृत्व कर रहे अफसरों को सराहनीय प्रयास के लिए शाबासी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news