राजनांदगांव

सोमनी पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप
22-Feb-2023 1:37 PM
सोमनी पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप

पत्रकारवार्ता में पीडि़त ने दिखाए चोट के निशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
सोमनी पुलिस पर एक युवक की बेदम पिटाई करने का आरोप लगा है। लगभग पौने दो लाख रुपए की रकम के गायब होने के नाम पर पूछताछ के दौरान युवक की कथित पिटाई   हुई। इस मामले को लेकर पीडि़त युवक ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में सोमनी पुलिस पर पूछताछ के आड़ में  बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पीडि़त  युवक रोशन सिन्हा का आरोप है कि सोमनी पुलिस ने  रकम गायब होने के संबंध में पूछताछ के नाम पर बेतहाशा पिटाई की। जिससे उसकी पीठ और अन्य हिस्सों में मारपीट से चोंट के निशान उभर आए हैं। पीडि़त ने बताया कि वह मूलत: घुमका क्षेत्र के खैरझिटी का रहने वाला है और वर्तमान में वह गुंडरदेही में निवासरत है। 17 फरवरी को वह जब गांव आया तो उसके दोस्त अनमोल देवांगन ने दुर्ग जाने के लिए उसे साथ रख लिया।

दुर्ग पहुंचने पर अनमोल ने पीडि़त को कार में शराब और रुपए होने की जानकारी दी। वापसी के दौरान रात लगभग तीन बजे फुलझर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल हालत में दोनों के परिजनों ने अस्पताल में दाखिल कराया। 20 फरवरी को बयान  लेने के नाम पर सोमनी पुलिस ने पीडि़त को थाना बुलाया। इस दौरान दो दिनों तक कार से गायब हुए एक लाख 70 हजार रुपए के संबंध में पूछताछ के नाम पर बेतहाशा पिटाई की गई। पीडि़त ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से सोमनी थाना प्रभारी और स्टॉफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news