राजनांदगांव

नवाज के हाथों जूस पीकर भाजपा पार्षदों का अनशन हुआ खत्म
24-Feb-2023 12:30 PM
नवाज के हाथों जूस पीकर भाजपा पार्षदों का अनशन हुआ खत्म

डोंगरगांव नपं के तीन पार्षदों के भूख हड़ताल पर लगा विराम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की दखल से आखिरकार डोंगरगांव नगर पंचायत के तीन भाजपा पार्षदों का अनशन समाप्त हो गया। श्री खान ने गुरुवार को दर्री एनीकट के कथित भ्रष्टाचार को लेकर अनशनरत पार्षदों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करने में सफलता हासिल की। भाजपा पार्षदों की मांग पर दर्री के लिए राशि की मंजूरी भी दी गई। राजनीति में कम ही ऐसे अवसर होते हैं, जब विपक्ष जैसी पार्टियां सत्ता के नेता से मान जाए, लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार तीन दिनों तक चल रही भूख हड़ताल को समाप्त कर एक बड़ी राजनीतिक कामयाबी हासिल की है। अनशन स्थल पर जाकर उन्हें मान मनोवल कर हड़ताल खत्म करने और उनकी मांगों को पूर्ण की जाने की दिशा में यह हो पाना संभव हुआ है।

भाजपा पार्षद सिद्धिक बडग़ुजर, प्रफुल्ल जैन राजा और लक्ष्मीनारायण सेन सोमवार से तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। इस बीच अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक से आंदोलनकारियों की मांग को हल करने को लेकर प्रयास किया। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने यहां पहुंचकर आंदोलनकारियों की मांग को सुना और हल करने का सार्थक प्रयास किया। उन्होंने आंदोलनकारियों को सरकार और प्रशासन द्वारा अब तक किए गए प्रयास की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने दर्री एनीकट में जरूरी कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को एससीए एलडब्ल्यूएफ योजनांतर्गत राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में एक करोड़ 17 लाख की मंजूरी दी गई है। श्री खान ने बताया जमीन के पट्टा को लेकर समिति का गठन कर दिया गया है, जो आवेदन का भौतिक सत्यापन कर पात्र अपात्र का चयन करेगी। समिति की अनुशंसा पर पात्र लोगों को पट्टा दिया जाएगा।

दर्री एनीकट में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि दर्री एनीकट 2017 में बनाया गया था और 5 साल भी नहीं हुए और वह ढह गया, आखिर किस ठेकेदार द्वारा कराया गया और इसमें किन-किन अधिकारियों की संलिप्तता है, इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों को लाभ देने उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने और आसपास वाटर लेवल बढ़े रहने के लिए एनीकट के निर्माण किए जाते हैं, ताकि किसानों को सिंचाई का लाभ सुचारू रूप से मिल सके, पर अगर जिस उद्देश्य से बनाए गए, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाए। ऐसे में उसकी जांच कर कार्रवाई किया जाना निश्चित रूप से अति आवश्यक है, ताकि कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।

एनीकट का जायजा लेंगे अधिकारी
श्री खान ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को अधिकारियों के साथ वह स्वयं दर्री एनीकट का जायजा लेने मौके पर जाएंगे। एनीकट की स्थिति का अवलोकन, उसके जीर्णोद्धार की पहल की जाएगी। आंदोलन स्थल पर पहुंचकर खान की बातों से अनशनकारी और मौके पर मौजूद लोग संतुष्ट हो गए और उन्होंने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। श्री खान ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, दिनेश गांधी, एसडीएम सुनील नायक, मंडल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, अशफाक तंवर शेरू, महेन्द्र वैष्णव के अलावा अन्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news