राजनांदगांव

संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रशासन जीती तो पुलिस हारी
24-Feb-2023 3:15 PM
संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रशासन जीती तो पुलिस हारी

नागरिक इलेवन-सी व ए ने जीते अपने मैच, पार्षद दो मैच हारे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नागरिक इलेवन सी ने रोमांचक मुकाबले में पुलिस को तो वहीं प्रशासन इलेवन ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पार्षद इलेवन को एवं अन्य मैच में नागरिक सी ने जिला पंचायत को व नागरिक ए ने पार्षद इलेवन को पराजित किया।

कमला कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस के पहले मैच में गत् वर्ष की विजेता पुलिस इलेवन को नागरिक इलेवन सी के हाथों रोमांचक मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते 3 विकेट खोकर 74 रन बनाए थे, जिसे नागरिक सी ने 5 विकेट खोकर 75 रन बनाते 5 विकेट से मैच जीत लिया।

दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। प्रशासन ने टॉस जीतकर पार्षद इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। पार्षद इलेवन निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 67 रन बनाई थी। जिसमें कमलेश बंधे ने 23 रन बनाए। वहीं प्रशासन इलेवन ने हालांकि 68 रन एक विकेट खोकर बनाकर मैच 9 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया, लेकिन उसे जीत के लिए आखरी गेंद तक खेलना पड़ा। तीसरे खेले गए मैच में नागरिक सी ने एक बार फिर जिला पंचायत को एकतरफा मैच में 35 रन से शिकस्त दी। नागरिक सी पहले बल्लेबाजी करते एक विकेट पर 98 रन बनाए थे। जिसका जवाब जिला पंचायत की टीम नहीं दे पाई और निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 63 रन नहीं बना पाई। नागरिक ए ने चौथे खेले गए मैच में पार्षद इलेवन को 9 रन से हराकर जीत दर्ज की।

इस मैच में नागरिक इलेवन ए ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट खोकर 76 रन का लक्ष्य पार्षदों को दिया था, लेकिन पार्षद इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 4 विकेट पर 67 रन बनाकर 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। खेले गए मैचों में नगर के युवा भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में नागरिक सी के तहजीब खान को, दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के चन्द्रकिरण को, तीसरे मैच में नागरिक सी के दौलत देवांगन को व चौथे मैच में नागरिक इलेवन ए के ऋषभ बाफना को दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news