राजनांदगांव

7 दिनी स्वदेशी मेले का आज शाम होगा शुभारंभ, साव होंगे मुख्य अतिथि
24-Feb-2023 3:40 PM
7 दिनी स्वदेशी मेले का आज शाम होगा शुभारंभ, साव होंगे मुख्य अतिथि

संतोष, अशोक, प्रदीप, रमेश व दामोदर दास होंगे विशेष अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार शाम को स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ होगा। अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद अशोक शर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल एवं उद्योगपति दामोदरदास मूंदडा मौजूद रहेंगे।

मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि देश में देशभक्ति की भावना जागृत हो चुकी है। लोग देश हित में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। स्वदेशी मेला के सुब्रत चाकी  ने बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़  सहित गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के डेढ़ सौ से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का स्टाल लगेगा।

मेले में हैंडीक्राफ्ट लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद एजुकेशन रियल एस्टेट ऑटो इंडस्ट्रीज टैक्सटाइल हैंडलूम इलेक्ट्रॉनिक सामाजिक हेल्थ सेंटर सर्विस सेक्टर फर्नीचर टेलीकॉम आदि के स्टाल लगेंगे एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले रहेंगे। उद्घाटन के द्वितीय दिवस से रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और शेष दिनों में भी गीत संगीत के साथ-साथ पेंटिंग मेहंदी नृत्य आदि  प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी।

स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डड्डा ने राजनांदगांव संस्कारधानी के समस्त गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मेले को सफल बनाएं देशहित के लिए चलाए जा रहे हवन में अपनी आहुति दे अपना सहयोग प्रदान करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news