राजनांदगांव

बच्चों के शिक्षा और संस्कार पर भी ध्यान देने की जरूरत- कलेक्टर
24-Feb-2023 3:43 PM
बच्चों के शिक्षा और संस्कार पर भी ध्यान देने की जरूरत- कलेक्टर

राजनांदगांव, 24 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को बाल संरक्षण एवं महिला संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग सामाजिक सरोकार की दिशा में विभिन्न गतिविधियों का संचालन करता है। कलेक्टर ने कहा कि दोनों विभाग सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते है।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने संस्थाओं के संचालन में गंभीरता का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गहनता के साथ संस्थाओं का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से एक-एक कर उनके संस्थाओं के संचालन, क्रियान्वयन एवं समस्याओं की जानकारी ली। बाल संरक्षण के क्षेत्र में संस्थाओं में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए इन संस्थाओं में सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें। संस्थाओं में रहने वाले बच्चों के साथ सहृदयता के साथ व्यवहार करें। उनके समुचित देखरेख के साथ-साथ उनके शिक्षा और संस्कार पर भी ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे पुनर्वास योग्य बालकों के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दें। संस्थाओं के केयरटेकर का भी समय-समय पर मूल्यांकन करें। इसी तरह कलेक्टर ने महिला बाल विकास के अंतर्गत सखी सेंटर में रहने वाली महिलाओं के पुनर्वास व कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान रखने कहा।

उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर में रहने वाली महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का सतत प्रयास करें। इन संस्थाओं की समस्याओं के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि इन संस्थाओं में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की जाएगी। जिससे इन संस्थाओं में रहने बाले हितग्राहियों को शिक्षा के साथ ही मनोरंजन हो सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news