राजनांदगांव

जिपं सदस्य-बेटे समेत 3 के विरूद्ध धमकाने के केस में शिकायत
25-Feb-2023 12:52 PM
जिपं सदस्य-बेटे समेत 3 के विरूद्ध धमकाने के केस में शिकायत

अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत करने वाले पीडि़त ने पुलिस से मांगी मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
सुकुलदैहान क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन की शिकायत करने वाले युवक ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन और उनके सुपुत्र कुंदन देवांगन समेत तीन लोगों के विरूद्ध धमकी देने की एसपी से लिखित शिकायत की है। लिटिया के रहने वाले शिकायतकर्ता हेमंत बंजारे ने पिछले दिनों सुकुलदैहान क्षेत्र में खुलेआम अवैध मुरूम खनन के मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन और उनके बेटे कुंदन देवांगन के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की थी। अब इसके बाद शिकायतकर्ता बंजारे ने शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने का देवांगन और उनके बेटे समेत तीन के खिलाफ एसपी से शिकायत की है।

बताया जा रहा है कि सुकुलदैहान क्षेत्र में लंबे समय से मुरूम की अवैध उत्खनन का मामला सामने आया। जिसमें लिटिया के हेमंत बंजारे ने ही जिला पंचायत सदस्य पर राजनीतिक प्रभाव के दम पर अवैध उत्खनन में संलिप्त होने का आरोप लगाया। प्रशासन से हुई शिकायत में देवांगन पर गंभीर आरोप लगे। पिछले दिनों मुरूम खनन के मामले में एक हाईवा को भी जब्त किया गया। इसके बाद से शिकायतकर्ता को  धमकाने का खेल शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को शिकायत होने के बाद से बंजारे को लगातार धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से अशोक देवांंगन, कुंदन देवांगन और गुड्डू देवांगन पर दबावपूर्वक शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया। बंजारे ने पुलिस से तीनों से खतरा होने का भी अंदेशा जाहिर किया है। कुल मिलाकर जिला पंचायत सदस्य देवांगन पर अवैध मुरूम उत्खनन के संगीन आरोप लगे हैं।

आरोप में दम नहीं, मैंने भी एसपी से की शिकायत - देवांगन
जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों में दम नहीं है। शिकायतकर्ता हेमंत बंजारे के मंझले भाई मेघ बंजारे  के साथ मौखिक रूप से उनके खेत में मुरूम खनन की सहमति बनी। इसके एवज में मेघ बंजारे को राशि भी दी गई। हेमंत बंजारे ने भी रुपए की मांग की थी। इससे इन्कार करने पर उसने झूठी शिकायत की है।  देवांगन का कहना है कि उन्होंने भी शिकायतकर्ता हेमंत बंजारे के खिलाफ झूठी लिखित शिकायत करने  पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news