राजनांदगांव

नगर निगम ने नागरिक इलेवन सी को पराजित कर बनी चैम्पियन
03-Mar-2023 3:36 PM
नगर निगम ने नागरिक इलेवन सी को पराजित कर बनी चैम्पियन

 कई प्रतिभागी हुए पुरस्कृत, आयोजन का रंगारंग समापन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
फाईनल मैच के अंतिम दो ओवर में नगर निगम के रमेश सागर के 30 रन व पंकज चन्द्रवंशी के 30 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और टीम के कप्तान आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी की सफल रणनीति के चलते नगर निगम ने पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में नागरिक इलेवन सी को आसानी से  56 रन से पराजित करते खिताब पर पहली बार कब्जा किया। स्पर्धा का रंगारंग समापन व पुरस्कार वितरण आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबाल खिलाड़ी रेखा पदम, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, जितेन्द्र मिश्रा, एसडीएम अरुण वर्मा, नगर निगम के आयुक्त व सचिव डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा के साथ ही खिलाडिय़ों व आयोजन समिति का उत्साहवर्धन करने छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्रीकिशन खंडेलावल, प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी,  शारदा तिवारी, एडीजे  थामस एक्का, चंद्रकुमार कश्यप, अभिषेक शर्मा, दीपक गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी जनता भारी संख्या में उपस्थित थे।

कमला कालेज मैदान में खेले गए पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में नागरिक इलेवन सी ने टॉस जीत कर नगर निगम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नगर निगम ने कुशल रणनीति के चलते अपने बल्लेबाजों को क्रीज पर भेजते गए और निर्धारित 11 ओवर में रमेश सागर के 30 रन व पंकज चन्द्रवंशी के 30 रन की बदौलत 122 रन का लक्ष्य नागरिक सी को दिया। जिसका पीछा नागरिक इलेवन सी नहीं कर पाई और पूरी पारी निर्धारित 11 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन पर सिमटते 56 रनों से पराजय का सामना कर खिताब नगर निगम की झोली में डाल दिया। नागरिक इलेवन सी  के शिवन चौबे ने 14 रन बनाए। वहीं कप्तान कुलबीर छाबड़ा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

अंत में रंगारंग हुए पुरस्कार वितरण समारोह में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त विशाल व आकर्षक विजेता ट्रॉफी नगर निगम को, उपविजेता ट्रॉफी नागरिक इलेवन सी को, मैन आफ  दी सीरिज डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मैन आफ द मैच नगर निगम के रमेश सागर को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रविन्द्र प्रशासन इलेवन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दौलत देशमुख नागरिक सी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण संदीप तिवारी नगर निगम, सर्वश्रेष्ठ कैच संतोष अग्रवाल नागरिक बी, अनुशासित टीम नागरिक इलेवन बी को दिया गया। आभार प्रदर्शन एसडीएम अरुण वर्मा ने व संचालन भावेश बैद, शरद श्रीवास्तव ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news