राजनांदगांव

आने वाले चुनाव में कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ - पारख
03-Mar-2023 4:54 PM
आने वाले चुनाव में कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ - पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में भाजपा की शानदार विजय पर खुशी प्रकट करते भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि निश्चित रूप से पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में आदिवासी क्षेत्र में भाजपा को बहुमत मिला है, जहां एक ओर 2 राज्यों में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल करने के करीब है और मेघालय में गठबंधन साथियों के साथ भाजपा सरकार बना सकती है। इस तरह से तीनों राज्यों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया कि अब देश में कांग्रेस सिमटते जा रही है। 

श्री पारख ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने भारत के स्वाभिमान को विश्व जगत में आगे बढ़ाया है और कोरोनाकाल के बाद जब पूरा विश्व संकट में था, तब भारत पूरे विश्व की मदद कर रहा था। आज पूरा विश्व यूक्रेन और रूस में शांति स्थापित करने भारत की ओर टकटकी नजर से देख रहा है और जी-20 देशों के माध्यम से मोदी विश्व की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से भारत का स्वाभिमान भाजपा सरकार ने बढ़ाया है और देशवासी भी इस गौरव को महसूस कर रहे हैं, इसलिए पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में मतदाताओं ने भाजपा को खुले दिल से आशीर्वाद प्रदान किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news