राजनांदगांव

डिमांड के विरूद्ध करें शत-प्रतिशत करें वसूली
18-Mar-2023 2:48 PM
डिमांड के विरूद्ध करें शत-प्रतिशत करें वसूली

आयुक्त ने की राजस्व की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में पूर्व डिमांड एवं वर्तमान डिमांड के विरूद्ध राजस्व वसूली के निर्देश दिए। जिससे वित्तीय वर्ष समाप्ति के माह अंत तक शत-प्रतिशत वसूली की जा सके।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में गत् वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में मांग एवं वसूली की जानकारी लेते कहा कि इस वर्ष दोनों में वृद्धि हुई है, लेकिन मांग की तुलना में वसूली नहीं हो पा रही है, वसूली में वृद्धि करते माह अंत तक शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वसूली की समीक्षा की जा रही है। इसके बावजूद वसूली में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हो पा रही है। कुछ वार्डों की वसूली अच्छी हो रही है, किन्तु कुछ वार्डों  की वसूली कम है। जिसमें तेजी लाए।

उन्होंने समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों से कहा कि वे अपने-अपने प्रभारित वार्ड के राजस्व उप निरीक्षकों से प्रतिदिन प्रात: डिमांड की जानकारी लेें एवं शाम को डिमांड के विरूद्ध वसूली की समीक्षा करें। साथ ही बडे बकायेदारों के पास स्वयं जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। वसूली में लापरवाही पर संबंधित उप निरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने राजस्व अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि वसूली में किसी भी प्रकार की परेशानी या अन्य कोई परेशानी होने पर अपने सहायक राजस्व निरीक्षक को जानकारी दें।

शनिवार-रविवार को भी करें वसूली
आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि होली के पश्चात राजस्व करों का भुगतान करने वाले करदाताओं से सम्पर्क कर वसूली करना सुनिश्चित करें। शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिनों में भी घर-घर जाकर एवं कार्यालय में वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारी सुनील अग्रहरि से कहा कि प्रतिदिन वसूली की जानकारी लें, कम वसूली व लापरवाही पर संबधित के विरूद्ध कार्रवाई करें। राजस्व अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि बडे बकायेदारों एवं दुकानदारों से संपर्क कर वसूली की जा रही है। करों का भुगतान नहीं करने पर नल विच्छेदन, सील बंदी भी की जा रही है। साथ ही कुर्की के लिए धारा 174 के तहत अंतिम नोटिस जारी किया गया है।

बर्दास्त नहीं की जाएगी कोताही
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति का अंतिम माह है, शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली किया जाना है, इसलिये सभी जी-जान लगाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील करते कहा कि अपने सभी बकाया करों का भुगतान कर अधिभार से बचे। बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news