राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 मार्च। शहर में महंगे दाम पर शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 31 पौवा प्लेन शराब को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 18 मार्च को म्युनिसिपल हनुमान मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह द्वारा टीम गठित कर रेड कार्रवाई कर आरोपी गोलू सिंह राजपूत उर्फ गणेश 31 वर्ष निवासी कृष्णा टाकिज के पास को महावीर चौक के पास अवैध रूप से रखे एक सफेद रंग की बोरी में 31 पौवा प्लेन शराब को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।