राजनांदगांव

4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
20-Mar-2023 3:53 PM
4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

7 मवेशियां बरामद व वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
अंबागढ़ चौकी पुलिस और सायबर सेल टीम ने गोरखधंधे पर संयुक्त कार्रवाई करते कृषि कार्य योग्य मवेशियों को कत्लखाने परिवहन करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 7 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल एवं दूध देने योग्य गाय, भैंस को बरामद किया। वहीं परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशुक्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एमएमसी जिले के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी गोरखधंधे पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18-19 मार्च को थाना प्रभारी अं. चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टॉफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर 4 आरोपियों के कब्जे से 7 नग मवेशी को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशुक्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पेश किया गया।

मिली जानकारी क अनुसार 18-19 मार्च की दरम्यानी रात को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पिकअप वाहन में मवेशियों को बिना चारा-पानी रस्सी में बांधकर कौडूटोला के रास्ते कत्लखाना नागपुर महारष्ट्र की ओर ले जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा द्वारा तत्काल ग्राम कौड़ूटोला चौक में नाकाबंदी किया गया। पिकअप वाहन चालक और उसके साथी पुलिस को देखकर वाहन छोडक़र भागने लगे, जिसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम सोमेश्वर करमबे 34 वर्ष निवासी बोडेगांव चंद्रपुर महाराष्ट्र, यशवंत गौली  32 साल निवासी कौडूटोला थाना अंबागढ़ चौकी,  पंकज पीलहारे  27 साल निवासी कुर्जा ब्रम्हपुरी थाना ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर एवं भूपेन्द्र जनबंधु 22 साल निवासी कौड़ुटोला थाना अंबागढ़ चौकी का रहने वाला बताया। जिनसे पशुओं को ले जाने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया।

आरोपीगण द्वारा किसी प्रकार से कागजात नहीं पेश करने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त पशुओं को परिवहन करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन एवं मवेशियों तथा सोमेश्वर के कब्जे से बरामद नगदी को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 डीईएफ  पशुक्रूरता  निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम कोर्ट अंबागढ़ चौकी पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अंबागढ़ थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने कहा कि थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news