राजनांदगांव
पुराना ढाबा में 26 को आएंगे दुकालू
20-Mar-2023 4:34 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आगामी 22 मार्च को शीतला माता मंदिर पुराना ढ़ाबा वार्ड क्र. 4 में आस्था के जोत जलेंगे। शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे ने बताया कि यह नवरात्रि वार्डवासियों के लिए अनोखा पल होगा। ज्योति कलश स्थापना के साथ ही श्री देवी भगवत महापुराण नौ दिनों तक गुरूमाता दुर्गेश्वरी पंडित जी के माध्यम से चलेगा। लगातर आयोजन समिति के प्रयास से 26 मार्च पंचम के अवसर पर जस सम्राट दुकालू यादव का जस भजन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 31 मार्च को विशाल भंडारा का भी आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से शामिल होकर कार्यक्रम को बनाने की अपील की।