राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 मार्च। पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देवता सांई झूलेलाल की जयंती इस वर्ष कल 23 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए सिंधी समाज के सभी युवा संकल्प लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने जी-जान से जुट चुके हैं। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी ने बताया कि कल 23 मार्च को समाज के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। झूलेलाल जयंती की पूर्व संध्या पर सिंधी फिल्म वरदान का प्रदर्शन भी सिल्वर स्क्रीन सुमित मंडी मॉल में किया गया। जिसमें 1000 लोगों ने फिल्म का आनंद लिया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी ने बताया कि सिंधी समाज के वीर शहीद हेमू कलानी की 23 मार्च को शताब्दी जयंती को भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर में सुबह 10 बजे भोग साहब के पश्चात अरदास कीर्तन होगा, जहां माता-बहनों द्वारा भजन-कीर्तन के पश्चात युवाओं की एक विशाल मोटर साइकिल रैली निकलेगी, जो वीर शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचेगी। तत्पश्चात शहर भ्रमण करते झूलेलाल नगर पहुंचेगी, जहां पर भंडारा उपरांत सभी युवा शोभायात्रा में शामिल होंगे।
झूलेलाल नगर के महासचिव ब्रह्मानंद बजाज ने बताया कि झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में सुबह 8 बजे से मंदिर में झूलेलाल जी की आरती एवं भजन-कीर्तन शुरू हो जाता है। तत्पश्चात समाज की रीति-रिवाज के अनुसार बहराणा साहब को सुसजित कर, शोभायात्रा के माध्यम से शहर भ्रमण कर झूलेलाल घाट ले जाया जाता है, जहां पर धार्मिक रीति-रिवाज से विसर्जन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि झूलेलाल साईं का जन्म जल से हुआ था, इसलिए उनकी ज्योत का विसर्जन महाआरती के आयोजन से संपन्न किया जाता है। जिसमें समाज के युवा एवं सभी वर्ग के लोग शोभायात्रा में शामिल होते हैं।