रायगढ़

रायगढ़, 23 मार्च। बावलीकुआं मोहल्ले में मारपीट मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि गत 31 जनवरी को बापुनगर के कुछ युवक बावलीकुआं मोहल्ले में जाकर दो घरों में घुसकर घरवालों से गाली गलौच, मारपीट कर उत्पात मचाये थे। मारपीट की घटना को लेकर सुमित्रा निषाद और ननकी बाई महंत ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 जनवरी की रात्रि करीब 10 बजे बापूनगर के अभय सोना, श्रीकांत गन व उनके साथी घर के अंदर घुस कर तुम्हारा बेटा कहां है उसे बाहर निकालो कहकर घरवालों से गाली गलौच करते हुए मारपीट किये थे।
आरोपियों पर अपराध दर्ज कर अपराध विवेचना दरम्यान आरोपी अभय सोना श्रीकांत गन और सावन बेहरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। अपराध विवेचना में मारपीट की घटना में बापुनगर के मनीष सांडे, सागर बरेठ और सत्यम महानंद के भी शामिल होने के साक्ष्य मिले थे, संदेही फरार थे, जिन्हें कल हिरासत में लेकर लिया गया जिन्हें प्रार्थिया द्वारा पहचान कराया गया है जिसके बाद तीनों आरोपी - मनीष सांडे उम्र 22 साल, सागर बरेठ उम्र 24 साल, तुषार महानंद उम्र 24 साल तीनों निवासी बापुनगर थाना रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।