राजनांदगांव

कांग्रेस ने सत्याग्रह में मोदी को सद्बुद्धि देने गाया रघुपति राघव राजाराम
26-Mar-2023 2:05 PM
कांग्रेस ने सत्याग्रह में मोदी को सद्बुद्धि देने गाया रघुपति राघव राजाराम

राहुल की सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए रघुपति राघव राजाराम पति के पावन सीताराम भजन गाकर लोकतांत्रित तरीके से फैसले पर कड़ा प्रतिरोध जताया। रविवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिनी मौन धरना देते हुए कांग्रेसियों ने  गांधी के खिलाफ दिए गए निर्णय को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समूचे देश में पार्टी ने लोकसभा से सदस्यता समाप्त के फैसले के विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह के तहत  धरना देने का निर्णय लिया था। राजनीतिक रूप से इस फैसले को कांग्रेसियों ने न सिर्फ साजिश करार दिया, बल्कि राहुल गांधी के बढ़ते सियासी ताकत को केंद्र द्वारा कुचलने के प्रयास से जोड़ा गया है।

पुराना बस स्टैंड में जिलेभर के कांग्रेसी ेनताओं ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की राजनीतिक साजिश को लेकर कड़ा प्रतिरोध किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि अड़ानी के साथ मोदी के रिश्ते को गांधी के द्वारा किए जा रहे सवालों को दबाने के लिए सुनियोजित षडयंत्र कर लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की मुहिम चल रही है, जिस तरह की मोदी की तानाशाही चल रही है, लोगों को अपनी आजादी नहीं मिल रही है, दबाव डाला जा रहा है। ऐसे तानाशाही रवैय व मोदी के विरूद्ध आज हम सब धरने पर बैठे हैं। गांधी के रास्ते पर चलते हुए मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपना अधिकार मांग रहे हैं। भारत एक स्वतंत्र देश है, कभी भी ऐसा नहीं हुआ है, आप अपनी बात नहीं बोल पाएंगे। जिस तरह से तानाशाही हो रही है मोदी की, जिस तरह राहुल के ऊपर आरोप लगाया शब्दों का और साथ ही सदस्यता खत्म कर दी। यह लोकतंत्र पर हमला है। भारत इस हमले को कभी नहीं सहेगा।

छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हम सब राजीव गांधी के साथ उनकी सदस्यता रद्द करने के खिलाफ है। नरेन्द्र मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है और उन्हें बोलने से रोक रही है, सदन हो या सदन के बाहर। इस तरह का तानाशाह देश में कहीं भी देखने को नहीं मिला। तानाशाही सरकार के खिलाफ  में यह लडाई का आगाज है। आज के सत्याग्रह के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं दिल्ली सरकार को कि हम अपने नेता के साथ खड़े हैं।

प्रदर्शन के दौरान जिला कांगे्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी, आफताब आलम, श्रीकिशन खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, आसिफ अली, कमलजीत सिंह पिंटू, मेहुल मारू, अब्दुल कलाम, मनीष गौतम, कादिर, हेमंत ओस्तवाल, संतोष पिल्ले,  गणेश पवार, विनय झा, मामराज अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news