राजनांदगांव

भूपेश सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर- भूपेन्द्र
26-Mar-2023 2:58 PM
भूपेश सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर- भूपेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
जिला भाजपा पूरे क्षेत्र में 17 फरवरी से प्रारंभ मतदान केंद्र सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा के लिए गत् दिनों भाजपा के संभाग प्रभारी  भूपेन्द्र सवन्नी, जिला प्रभारी अवधेश चंदेल व विधानसभा प्रभारी डॉ. बालमुकुंद देवांगन का भाजपा कार्यालय आगमन हुआ।

यहां जिला पदाधिकारी, मंडल  प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, जिला एवं मंडल स्तरीय अभियान समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते श्री सवन्नी ने कहा कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है।
राज्य में केन्द्र की तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास की हो, आयुष्मान कार्ड की हो, जल-जीवन मिशन की हो या राशन वितरण की यह सारे कार्य राज्य सरकार की राजनैतिक बदले की भावना की बली चढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है व इस जनविरोधी सरकार को जनसहयोग से उखाड़ फेंकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जिला प्रभारी अवधेश चंदेल ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, प्रभारियों व अभियान समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की समीक्षा की तथा अभियान को लेकर पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता मतदान केन्द्रों पर पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी व मुस्तैदी के साथ पूरी करें।

बैठक का प्रारंभ करते जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं, हम पार्टी के हर दिशा-निर्देश व कार्यक्रमों को मतदान केन्द्रो तक पहुंचाने कटिबद्ध हैं। बैठक का संचालन जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा व आभार प्रदर्शन रविन्द्र वैष्णव ने किया।

इस दौरान वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, अजय तिवारी, आकाश चोपड़ा, जय शर्मा, समीर श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, रवि सिन्हा, मुकेश बघेल, तरूण लहरवानी आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news