महासमुन्द

जिला सीईओ को चूड़ी भेंट करेंगी महिलाएं
28-Mar-2023 3:20 PM
जिला सीईओ को चूड़ी भेंट करेंगी महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 28 मार्च।
विकासखण्ड के चर्चित ग्राम बरेकेल की महिलाएं, भ्रष्टाचार प्रमाणित होने के बाद भी सरपंच पर कार्रवाई नहीं करने वाले जिला पंचायत सीईओ को चूड़ी भेंट करेंगे।
महिलाओं ने जिला सीईओ को कार्रवाई हेतु 3 दिन का समय दिया है। तीन दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं किये जाने पर महिलाएं जिला पंचायत पहुच कर चूड़ी भेंट करेंगी।

ग्राम पंचायत बरेकेल की कोई आधा सैकड़ा महिलाओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र में लिखा है कि बरेकेल ग्राम पंचायत जिला महासमुन्द (छ.ग.) के सरपंच, सचिव द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार एवं एवं गड़बड़ी की गई है। इसकी शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा 15.02 2023 को एक 5 सदस्यीय टीम भेज कर  स्थल जांच किया गया, जिसमें कार्य नहीं होना गया जिसके पश्चात दिनांक 27.03.2023 तक द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामवासियों द्वारा सोमवार दिनांक 20.03.2023 से अनिश्चित कालीन धरना भी जनपद परिषर में दिया जा रहा है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किया जाना शासन प्रशासन पर संदेह प्रतीत होने लगा है। जिसमें ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। यदि 3 दिवस भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामवासी महिलाएं सीईओ कार्यालय पहुंचकर उन्हें चुड़ी भेट करेंगे। धरना में ग्राम बरेकेल की महिलाओं में सिरीया बाई, धमनी , संध्या सहित कोई आधा सैकड़ा महिलाएं डटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news