राजनांदगांव

एक से एमएमसी जिले में परिवारों का सर्वेक्षण कार्य
29-Mar-2023 3:26 PM
एक से एमएमसी जिले में परिवारों का सर्वेक्षण कार्य

प्रगणक की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ कर 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने कहा।

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए बड़ी संख्या में प्रगणक की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर कियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। इसके लिए प्रगणकों की ड्यूटी लगाई जाएगी एवं अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रगणकों को प्रशिक्षण के दौरान एसईसीसी 2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशनकार्डधारी परिवारों की सूची, धान विकय का किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉबकार्ड सूची प्रदाय की जाएगी। ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रगणकों की संख्या के आधार पर आवश्यक संख्या में सूचियां पहले से ही तैयार कर ली जाए। जिला स्तर से जनपद स्तर के नोडल अधिकारी का तथा जनपद स्तर से सुपरवाईजरों का सर्किल आधार पर लॉगिन बना कर उपलब्ध कराया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news