महासमुन्द

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा मंदिर
31-Mar-2023 3:18 PM
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा मंदिर

रामनवमी पर हनुमान मंदिर में हजारों उमड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मार्च।
रामनवमी पर संकट मोचन हनुमान मंदिर महासमुंद में शाम 7 बजे अखंड हनुमान चालीसा का मंत्र हजारों लोगों ने एक साथ गाया। मंच पर रामदेव बाबा म्यूजिक ग्रुप की भजन मंडली लगातार घंटेभर हनुमान चालीसा का पाठ करती रही। मंदिर के सामने भव्य पंडाल लगाया था। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से हो रहा है। कल भी पंडाल के सामने हजारों की तादात में बैठकर श्रद्धालु हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते रहे।

मालूम हो कि हनुमान चालीसा के महापाठ के लिए अब महासमुंद मुख्य मार्ग की जगह छोटी पड़ती जा रही है। शुरुआती दौर में इस आयोजन में महज 100-200 लोग ही जुट रहे थे। लेकिन अब शहर की जनसंख्या बढऩे की वजह से हनुमान मंदिर का प्रांगण छोटा पड़ रहा है।

रात 8 बजे महाआरती हुई। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के अलावा हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।  महासमुंद शहर में कल दिन भर जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की गूंज सुनाई देती रही। दोपहर 12 बजे तक अतिशबाजी करते हुए राम जन्मोत्सव मनाया गया। दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 5 बजे तक आम भंडारा का आयोजन हुआ। इस बीच शाम 4 बजे से करीब 7 बजे तक जय बजरंग मानस मंडली महासमुंद द्वारा भजन.कीर्तन किया गया। बाद महापाठ की शुरुआत हुई।

यातायात पुलिस ने लोगों की बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण शुरू किया और भारी वाहनों का शहर प्रवेश कुछ घंटों के लिए रोका। साथ ही बागबाहरा-रायपुर की ओर आने.जाने वाले छोटे वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों से जगह बनाई। रायपुर की ओर से बरोंडा चौक जाने वाले लोगों के लिए विठोबा चौक से होकर शास्त्री चौक का रास्ता दिया गया।

इसी तरह नेहरू चौक से अपना मार्केट के रास्ते से छोटे वाहनों को बरोंडा चौक परिवर्तित किया गया ताकि आवाजाही बनी रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news